scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः पीडीपी ने साफ किया रुख, बीजेपी के साथ जल्द सरकार बनाएगी

पीडीपी ने साफ कर दिया है कि वो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के साथ गठबंधन करके ही सरकार बनाएगी. मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर एक हफ्ते का शोक खत्म होने के बाद सरकार के गठन पर काम शुरू किया जाएगा.

Advertisement
X
J&K में बीजेपी के साथ सरकार बनाएगी PDP
J&K में बीजेपी के साथ सरकार बनाएगी PDP

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में चल रहे सियासी घमासान के बीच पीडीपी ने बड़ा बयान दिया है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी के साथ उनका कोई मनमुटाव नहीं है और दोनों पार्टियां जल्द ही मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगी.

पीडीपी के प्रवक्ता डॉ महबूब बेग ने साफ कर दिया है कि बीजेपी और उनकी पार्टी के बीच किसी तरह विवाद नहीं है और दोनों पार्टियां जल्द ही गठबंधन करके सरकार बनाएंगी क्योंकि मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में 7 दिनों का शोक घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार दोनों ही पार्टियों का एजेंडा है.

बीजेपी की उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा
पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह के आवास पर बीजेपी की उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें पीडीपी के साथ सरकार के गठन के हर पहलू पर चर्चा की गई. तीन घंटों तक चली इस बैठक में राम माधव, अविनाश राय खन्ना और बीजेपी के प्रदेश सचिव अशोक कौल भी पहुंचे. उच्च स्तरीय बैठक में पार्टी के कई विधायक, विधान परिषद के सदस्य और आरएसएस के वरिष्ठ अफसरों ने हिस्सा लिया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने ललित मोजा ने कहा, 'हम पीडीपी के उस बयान का स्वागत करते हैं कि वो हमारे साथ सरकार बनाएंगे.'

Advertisement

इससे पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस के साथ भी गठबंधन पर विचार किया जा सकता है. हालांकि अब पीडीपी ने अपना रुख साफ कर दिया है.

बीजेपी में नहीं एक राय
हालांकि बीजेपी में महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर एक मत नहीं है. पार्टी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि ये जरूरी नहीं कि मुफ्ती के बाद उनकी बेटी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए. उन्होंने कहा, 'अगर मुफ्ती साहब गुजर गए हैं, तो ये जरूरी नहीं कि उनकी बेटी ही अगली मुख्यमंत्री बनें. दोनों पार्टियों को बैठकर इस पर फैसला करना चाहिए.' इससे साफ है कि बीजेपी का एक धड़ा सीएम पद के लिए विकल्पों पर भी विचार करने को तैयार है.

आपको बता दें कि बीजेपी ने बारी-बारी दोनों पार्टियों से सीएम बनाने की शर्त पहले ही पीडीपी के सामने रख दी थी.

Advertisement
Advertisement