जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर अभी तक दोनों पाटियों में कोई आपचौरिक बातचीत शुरू नहीं हुई है. बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि सरकार गठन को लेकर बहुत सारे कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं शुरू हुआ है. उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर किसी भी औपचारिक बातचीत से इनकार किया है.
Lot of kite flying over govt formation in J&K. Better note that no formal n structured dialogue has begun btw any two parties.
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) January 7, 2015
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में सरकार गठन करने का समय निकलता जा रहा है. अगर 19 जनवरी से पहले राज्य में सरकार गठित नहीं होती है या पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं होता है तो यहां राज्यपाल शासन भी लगाया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर में 87 विधानसभा सीटों के लिए दिसंबर में हुए चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, जिससे यहां सरकार गठन को लेकर संकट खड़ा हो गया है.
आपको बता दें कि चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 28 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी 25 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. नेशनल कांफ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती.