scorecardresearch
 

हिंसा प्रभावित सांबा जिले में हालात अब सामान्य

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से कर्फ्यू हटा दिया गया है. जिले में कथित तौर पर एक 'पवित्र चीज' को दूषित करने के मुद्दे पर गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों में 10 पुलिसकर्मियों सहित 14 लोग जख्मी हो गए थे.

Advertisement
X
सांबा में लगा था कर्फ्यू
सांबा में लगा था कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से कर्फ्यू हटा दिया गया है. जिले में कथित तौर पर एक 'पवित्र चीज' को दूषित करने के मुद्दे पर गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों में 10 पुलिसकर्मियों सहित 14 लोग जख्मी हो गए थे.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सांबा जिले से कर्फ्यू हटा दिया गया है, लेकिन सीआरपीसी की धारा 144 अब भी लागू है.’ अधिकारी ने कहा कि जिले के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

सांबा की उपायुक्त शीतल नंदा ने शुक्रवार को ग्राम प्रमुखों और शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और उनसे शांति व सद्भाव कायम रखने की अपील की. नंदा ने कहा कि पहली नजर में जिले में किसी भी 'पवित्र चीज' को कथित तौर पर दूषित करने की कोई घटना नहीं हुई है और कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि थलसेना ने पथराव की घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया था.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement