scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: अब कठुआ के राजबाग इलाके से दो किशोर लापता, घर से भेड़ें चराने निकले थे

स्थानीय निवासी नवजोत सिंह सिद्धू ने घटना पर चिंता जताई है और पुलिस से लापता किशोरों को जल्द ढूंढने की मांग की है. उन्होंने बताया कि दोनों किशोर राजबाग के साथ सटे गांव हरदो मुट्ठी से पंबड़वां में गोट फॉर्म के पास भेड़ें चराने गए थे, वहां से अचानक लापता हो गए हैं.

Advertisement
X
कठुआ से अब नाबालिग लापता होने की खबर है.
कठुआ से अब नाबालिग लापता होने की खबर है.

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अब दो नागरिक लापता होने की खबर सामने आई है. ये मामला राजबाग इलाके का है. पिछले कई दिनों से गुज्जर समुदाय के दो किशोर अचानक लापता हो गए हैं. इन दोनों का कहीं भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. परिजन ने कई दिनों तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. उसके बाद राजबाग पुलिस थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. 

Advertisement

स्थानीय निवासी नवजोत सिंह सिद्धू ने घटना पर चिंता जताई है और पुलिस से लापता किशोरों को जल्द ढूंढने की मांग की है. उन्होंने बताया कि दोनों किशोर राजबाग के साथ सटे गांव हरदो मुट्ठी से पंबड़वां में गोट फॉर्म के पास भेड़ें चराने गए थे, वहां से अचानक लापता हो गए हैं. 

परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. लापता नाबालिगों के परिजन ने बताया कि उन्होंने पहले रिश्तेदारी में पता किया, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि वो पुलिस से मांग करते हैं कि बच्चों का पता लगाया जाए. पुलिस इस दिशा में जल्द कदम उठाए और नाबालिग बच्चों की तलाश करे.

कठुआ से लापता तीनों नागरिकों के मिले थे शव

इससे पहले कठुआ जिले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले तीन लोग लापता हो गए थे. तीन दिन बाद तीनों के शव बरामद हुए थे. मामला लोहाई मल्हार इलाके का है. जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक शिव कुमार ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जांच के नतीजे जल्द ही जनता के साथ साझा किए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कठुआ में दो दिन पहले लापता 3 लोगों के शव मिले, घर से शादी में शामिल होने निकले थे

वरुण सिंह (15), उनके मामा योगेश सिंह (32) और मामा दर्शन सिंह (40) के शव शनिवार को कठुआ के ऊंचे इलाकों में मल्हार इलाके के ईशू नाले से बरामद किए गए. तीनों 5 मार्च को एक शादी समारोह के दौरान लापता हो गए थे.

उप महानिरीक्षक कुमार ने बिलावर में संवाददाताओं से कहा, "मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जबकि लोगों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) को मजबूत किया जाएगा. सुरक्षा ग्रिड का हिस्सा बनने के इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ कई पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान पहले से ही इलाके की सुरक्षा के लिए मौजूद हैं. टीमें मामले के हर पहलू पर काम कर रही हैं और (स्थिति पर) कड़ी नजर रख रही हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही नतीजे सबके सामने होंगे.

खबर थी कि जब बारात इशू के जंगलों के पास थी, तो तीनों नागरिकों का बारात के अन्य सदस्यों से संपर्क टूट गया, जिन्होंने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी. यह संदेह होने पर कि उन्हें आतंकवादियों द्वारा अगवा कर लिया गया है, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कठुआ हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस टीम गठित, हर पहलू की होगी पड़ताल

(रिपोर्ट- सुदर्शन भार्गव)
Live TV

Advertisement
Advertisement