श्रीनगर के पारापुरा इलाके में एक दो मंजिला निजी इमारत ढहाए जाने के क्रम में गिर गई, जिससे इसमें कई लोग दब गए. मलबों से अब तक छह लोगों को निकाला गया है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग मलबे में फंसे हैं. जिन लोगों को बचाया गया है, उनका कहना है कि इमारत में 10 लोग काम कर रहे थे, जब यह ढह गई.
इस पुरानी इमारत में निर्माण का काम चल रहा था, जब इस काम में जुटी क्रेन इमारत से टकरा गई और यह अचानक ढह गई.