scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 100-100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी की

उमर अब्दुल्ला सरकार ने बुनियादी ढांचे के अस्थायी बहाली के लिए कश्मीर और जम्मू के मंडल आयुक्तों के इस्तेमाल के लिए 100-100 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला सरकार ने बुनियादी ढांचे के अस्थायी बहाली के लिए कश्मीर और जम्मू के मंडल आयुक्तों के इस्तेमाल के लिए 100-100 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है.

Advertisement

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार नया अनुदान जम्मू और कश्मीर मंडलों के लिए पहले से जारी की गयी 100-100 करोड़ रुपये की धनराशि के अतिरिक्त है.

बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गठित विभिन्न दल सक्रियता से काम कर रहे हैं और श्रीनगर शहर में बाढ़ के पानी को बाहर निकालने के लिए कई जगहों पर पम्प लगाए गए हैं.

राहत और पुनर्वास अभियानों की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बाढ़ पीड़ितों के लिए तेज राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए एसएमसी, बाढ़ राहत, यूईईडी, ईआरए और दमकल और आपात सेवा विभागों के बेहतर तालमेल का निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement