जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मुहम्मद सईद ने शुक्रवार को जम्मू में 200 करोड़ की लागत वाले मल्टी टियर पार्किंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास दोबारा रखा. यहां बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसी प्रोजेक्ट का शिलान्यास पिछले साल सितंबर में किया था.
बीफ बैन के विवाद के बाद राज्य में शुक्रवार को पहली बार मुख्यमंत्री सईद और बीजेपी नेता व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह एक ही मंच पर दिखाई दिए. इस मल्टी टियर पार्किंग प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कहा की यह प्रोजेक्ट पहले बन जाना चाहिए, क्योंकि यह प्रोजेक्ट फायदेमंद है.
इस मामले में बीजेपी का कहना है कि पहला शिलान्यास फर्जी था, क्योंकि बिना प्रोजेक्ट रिपोर्ट और रुपयों के उमर अब्दुल्ला ने शिलान्यास रखा था. इस मौके पर जम्मू कश्मीर बीजेपी के प्रधान और लोक सभा संसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि पिछले साल 2 सितंबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जो शिलान्यास रखा था, वह बेबुनियाद था. उमर अब्दुल्ला ने बिना रुपयों और बिना प्रोजेक्ट बनाये इस प्रोजेक्ट का शिलन्यास रखा था.
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी डैमेज कंट्रोल का काम कर रही है, क्योंकि राज्य में पीडीपी के साथ सरकार बनाने के बाद उसकी हालत खस्ता हो गई है.