scorecardresearch
 

उमर ने पर्यटकों से की अपील, कश्मीर यात्रा रद्द ना करें

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पर्यटकों से अपील की कि वे कश्मीर में बाढ़ के खतरों के मद्देनजर अपनी बुकिंग रद्द नहीं करें. उमर ने ट्वीट लोगों से ये अपील की.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्लाह (फाइल फोटो)
उमर अब्दुल्लाह (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पर्यटकों से अपील की कि वे कश्मीर में बाढ़ के खतरों के मद्देनजर अपनी बुकिंग रद्द नहीं करें. उमर ने ट्वीट लोगों से ये अपील की.

Advertisement

उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आपमें से जिसने भी कश्मीर की यात्रा के लिए बुकिंग की है वो इसे रद्द नहीं करें. बल्कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस बात को देखने के लिए प्रतीक्षा करें कि स्थिति में कैसे प्रगति होती हैं.’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले साल सितंबर में आई बाढ़ के समय से पर्यटन उद्योग के लिए काफी बुरा साल रहा है.

उमर ने अपने फॉलोअरों से कहा कि वे उनके ट्वीट को रीट्वीट करें ताकि घाटी के पर्यटन उद्योग की मदद की जा सके.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement