जम्मू और कश्मीर के हाल ही में चुने गए विधायकों को जल्द ही नए लग्जरी वाहन मिलेंगे. सरकार ने आदेश दिया है कि उनके लिए 90 एसयूवी खरीदी जाएंगी. ये गाड़ी महिंद्रा की स्कार्पियो होगी. जिसकी अनुमानित कीमत 14.85 करोड़ रुपये बताई गई है. गाड़ियों का जिम्मा जेएंडके निदेशक मोटर गैराजेज़ को दिया गया है. SUV सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल के माध्यम से सामान्य वित्तीय नियमों (जीएफआर) 2017 का पालन करते हुए खरीदे जाएंगे, जिसमें सभी आवश्यक ई-टेंडरिंग और औपचारिकताएं शामिल हैं.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि विभाग सभी वित्तीय लेनदेन की सुरक्षा और गारंटी के लिए जिम्मेदार है, और मार्च 31, 2025 तक व्यय प्रमाणपत्र और रेड खातों को जमा किया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि पैसे का इस्तेमाल विशेष रूप से SUV खरीद के लिए ही किया जाएगा.
ड्राइवरों के लिए नए पद नहीं होंगे
हालांकि, आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ड्राइवरों के लिए नए पद नहीं बनाए जाएंगे. एक अधिकारी ने कहा कि उनके पास इसके लिए आवश्यक स्टाफ उपलब्ध है. इसके अलावा, विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि फंड का गलत इस्तेमाल न हो.
उमर अब्दुल्ला के पार्टी को मिली थी 42 सीट
मालूम हो कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार ने 42 सीटों के साथ बहुमत मिलने के बाद कार्यभार संभाल लिया है. भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में 29 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने छह सीटें जीतीं, पीडीपी ने तीन, सीपीआईएम और पीपल्स कॉन्फ्रेंस ने एक-एक सीट जीती और सात निर्दलीय चुने गए.
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गांदरबल सहित दो सीटों पर जीत दर्ज की. लेकिन उन्होंने गांदरबल की सीट रखने और बडगाम से इस्तीफा देने की घोषणा की, जिसके लिए अब उपचुनाव होगा.