याकूब मेमन को फांसी की सजा के मुद्दे पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या मुंबई विस्फोटों का दोषी किसी समझौते के तहत भारत लौटा था?
उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक अहम सवाल- क्या वह किसी समझौते के तहत पाकिस्तान से लौटा था और अगर उसने किया था तो क्या इसे सार्वजनिक किया गया?’ वह लेखक सुहेल सेठ के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें सेठ ने कहा कि 1993 के मुंबई विस्फोटों के मामले में दोषी करार देने के कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की जा सकती है लेकिन उसे चुनौती नहीं दी जा सकती.
One critical question - did he return from Pakistan on the back of an understanding & if he did was this disclosed? https://t.co/IAwxR9Fnid
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 26, 2015
'...यह न्याय का मजाक है' For me Yakub Memon's case is cut and dry. The courts have convicted him and they have sentenced him. We can comment, not challenge.
— SUHEL SETH (@suhelseth) July 26, 2015
रॉ के अधिकारी ने किया था दावा- इनपुट भाषा