scorecardresearch
 

'मेरे लिए न रोका जाए ट्रैफिक, ग्रीन कॉरिडोर की भी जरूरत नहीं' CM बनने के बाद उमर अब्दुल्ला का पहला फैसला

उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैंने जम्मू-कश्मीर के डीजी से बात की है कि जब मैं सड़क से कहीं भी जाऊं, तो 'ग्रीन कॉरिडोर' या यातायात रोकने की कोई आवश्यकता नहीं है.'

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उमर अब्दुल्ला ने अपने पहले फैसले के रूप में पुलिस को निर्देश दिया कि जब वो सड़क मार्ग से यात्रा करें तो उनके लिए किसी भी तरह का ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी यात्रा के दौरान ट्रैफिक को भी नहीं रोका जाना चाहिए. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा करने से आम लोगों को परेशानी होती है.

Advertisement

जानें क्या बोले उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैंने जम्मू-कश्मीर के डीजी से बात की है कि जब मैं सड़क से कहीं भी जाऊं, तो 'ग्रीन कॉरिडोर' या यातायात रोकने की कोई आवश्यकता नहीं है. मैंने उन्हें जन सामान्य की असुविधा को कम करने के लिए निर्देशित किया है और सायरन के उपयोग को न्यूनतम रखने को कहा है.'

बता दें कि 2009 से 2014 तक अपने पहले कार्यकाल के दौरान उमर अब्दुल्ला ने अपने काफिले को ट्रैफिक रूल का पालन करने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें: इंडिया ब्लॉक का पावर शो, महबूबा मुफ्ती की शर्त... उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में किसने-क्या कहा?

उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ

Advertisement

बता दें कि आज यानी कि बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ ली है. उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बन गये हैं. उनके साथ ही 5 और विधायकों ने भी कैबिनेट की शपथ ली है.

नई कैबिनेट में इन्हें मिली जगह 

1. सुरिंदर चौधरी, नेशनल कांफ्रेंस से नौशेरा विधायक (डिप्टी सीएम बनाया) 
2. सकीना इटू, नेशनल कांफ्रेंस से दमहाल हंजीपोरा विधायक 
3. जावेद राणा, मेंढर से नेशनल कांफ्रेंस की विधायक 
4. जावेद डार, रफियाबाद से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक 
5. सतीश शर्मा, NC-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने वाले छंब से निर्दलीय विधायक

NC-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की. 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.

Live TV

Advertisement
Advertisement