कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन-2 लागू है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. लेकिन देश में कई ऐसी खबरें भी देखने को मिलीं जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को एक ऐसे ही ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें जम्मू की सड़कों पर भारी ट्रैफिक दिख रहा है.
I’m assuming these are current photographs & I have no reason to believe they aren’t. They beg the question about the sort of lockdown being enforced. In Srinagar on duty employees of the municipality are being thrashed & in Jammu it’s a free for all. https://t.co/oL2prCGOYT
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 15, 2020
असल में, मोहित कंधारी नाम ने एक ट्विटर यूजर्स ने 3 तस्वीरें ट्वीट की जिसमें दावा किया गया है कि ये तस्वीरें जम्मू की हैं. मोहित कंधारी ने लिखा, 'जम्मू में स्वागत है. कोरोना वायरस को मात देने के लिए हर कोई ग्राउंड जीरो पर उतर चुका है. लॉकडाउन में नियमों को और सख्त किए जाने की जरूरत है.'
वहीं उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मैं मान रहा हूं कि ये अभी की तस्वीरें हैं और मेरे पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि वे नहीं हैं. ये तस्वीरें लॉकडाउन पर सवाल खड़े करती हैं. श्रीनगर में नगरपालिका के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं और जम्मू में सभी मुक्त हैं.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने बताया है कि बुधवार को 22 नए केस सामने आए. जम्मू में 4 नए केस मिले जबकि कश्मीर में 18 नए केस सामने आए हैं. इस तरह जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 300 हो चुकी है. इनमें जम्मू के 54 और कश्मीर के 246 मरीज शामिल हैं.
बहरहाल, स्वास्थ्य मंत्रालय से आज राहत भरी खबर ये आई है कि देश में अब तक सामुदायिक संक्रमण का खतरा नहीं है. देश के सभी जिलों में कोरोना की गंभीरता का आकलन करने के बाद 20 अप्रैल से छूट दी जाएगी. आज देश में कोरोना बीमारों की तादाद बढ़कर 11 हजार 933 हो गई जबकि इस बीमारी से 392 लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है. हालांकि हौसला बढ़ाने वाली बात ये है कि एक हजार 344 मरीज ठीक होकर घर भी चले गए हैं.