जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए केंद्र से एक विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की. उमर ने केंद्र से मदद की मांग करते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य में जीवन पटरी पर लाने के लिए ऐसा पैकेज जरूरी है.
उन्होंने बचाव प्रयास और तत्काल राहत के रूप में प्रभावित लोगों के लिए समय से सहायता मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उमर ने मोदी से कहा कि राज्य इस गंभीर संकट की घड़ी में केंद्र की तरफ देख रहा है.
उमर ने कहा, ‘उन परिवारों का दर्द हम महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन गंवाए हैं. इस आपदा में सम्पत्ति का भारी नुकसान हुआ है.’ उमर ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘सार्वजनिक सम्पत्ति के स्थायी पुनर्निर्माण के अलावा प्रभावित परिवारों को आवास और आजीविका पुनर्वास करने के लिए आपदा प्रबंधन के दूसरे चरण में हम जरूरी सहयोग के लिए आपकी ओर देख रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आपदा राहत कोष से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराएगी. बाढ़ से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और स्थायी और दीर्घकालिक व्यवस्था के लिए एक उदार और व्यावहारिक वित्तीय पैकेज की जरूरत होगी.
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में मकान देश के अन्य हिस्सों से कहीं अधिक कीमत पर निर्मित होने और ठंड का मौसम शुरू होने से पहले काम करने के सीमित समय होने के मद्देनजर यह जरूरी है कि केंद्र सरकार प्रभावित परिवारों के आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए असाधारण धनराशि मुहैया कराने पर सहमत हो.’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत एवं पुनर्वास और क्षतिग्रस्त आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र की ओर से पूरी सहायता का भरोसा दिया.