scorecardresearch
 

उमर अबदुल्ला ने मांगा रेल कोच फैक्ट्री

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मांग की है कि राज्य में रेल कोच कारखाना स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे राज्य को औद्योगिक पिछड़ेपन से उबरने में मदद मिलेगी और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज हो सकेगी.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मांग की है कि राज्य में रेल कोच कारखाना स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे राज्य को औद्योगिक पिछड़ेपन से उबरने में मदद मिलेगी और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज हो सकेगी.

Advertisement

उमर ने यहां एसोचैम की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ‘केंद्र को राज्य के लिए रेल कोच कारखाने की घोषणा करनी चाहिए. उसने पंजाब के लिए कुछ ऐसा ही किया था. इससे राज्य को औद्योगिक पिछड़ेपन और आर्थिक रूप से उबरने में मदद मिलेगी.’

इसके साथ ही उमर ने सलाल, दुलहस्ती तथा उड़ी बिजली परियोजनाएं राज्य को स्थानांतरित किए जाने पर भी जोर दिया.

उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तुलना अन्य राज्यों के साथ नहीं की जा सकती. जिस समय पूरा देश औद्योगिक नीति में उदारीकरण का लाभ उठा रहा था, उस समय जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से लड़ रहा था.

उन्होंने कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था से नीचे की ओर डुबकी लगाई. राज्य की प्रगति रुक गई. हजारों युवा बेरोजगार हो गए और उद्योगों को झटका लगा.’ उमर ने इसके साथ ही केंद्रीय सहायता के लिए जम्मू-कश्मीर की तुलना अन्य पहाड़ी राज्यों से किए जाने पर भी आपत्ति जताई.

Advertisement
Advertisement