आप शायद नहीं जानते, लेकिन इन दिनों हिट चल रही मूवी ‘ये जवानी है दीवानी’ में कश्मीर की जगहों को मनाली के तौर पर दिखाया गया है. इस पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने असंतोष जताया है.
उमर ने ‘ट्विटर’ पर लिखा कि यह परेशान करने वाला है. क्या हम शूटिंग के लिए स्वागत और इसके लिए व्यवस्थाएं सिर्फ इसलिए करते हैं कि लोग इसे मनाली मानें.
मुख्यमंत्री ने लिखा कि ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म देखकर आप में से जो लोग मनाली जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि मंदिर और स्पान रिसोर्ट छोड़कर यह सब शूटिंग गुलमर्ग की है.
हाल में रिलीज हुई बालीवुड फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में कई पहाड़ी जगहों पर शूटिंग की गई है.