जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की गई है. नौगाम सेक्टर में LoC के करीब पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से नौगाम सेक्टर में सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया. वहीं, भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
Pakistan initiated unprovoked ceasefire violation along LoC in Naugam sector, Baramulla today morning by firing mortars & other weapons. Befitting response given. One soldier lost his life. Two soldiers sustained injuries, condition stable: PRO Defence Srinagar #JammuandKashmir
— ANI (@ANI) September 5, 2020
इससे पहले शुक्रवार को पुलवामा के बाबरौरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी. कश्मीर में शुक्रवार को यह दूसरी मुठभेड़ थी. पुलवामा से पहले बारामूला में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
येदिपोरा पट्टन में शुक्रवार सुबह दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक मेजर घायल हो गए.