scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: 300 मीटर गहरी खाई में गिरा शराब लदा ट्रक, एक की मौत, तीन घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन में शराब लदा ट्रक अनियंत्रित खोकर खाई में गिर गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. वहीं ट्रक के चालक की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
X
Name (English Only) * यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
Name (English Only) * यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक रफाकत खट्टाना तीव्र मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा था. ट्रक जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था और उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें लदी हुई थीं.

हादसे में एक की मौत, तीन घायल

अनियंत्रित ट्रक करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार यासिर अली की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक चालक रफाकत खट्टाना, जुनैद और जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे बचाव दल ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि तेज रफ्तार और सड़क पर फिसलन के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह दुर्घटना हुई.

Advertisement

रामबन जिला खासतौर पर अपने कठिन पहाड़ी रास्तों और तीव्र मोड़ों के लिए जाना जाता है. हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण सड़कें और अधिक खतरनाक हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement