scorecardresearch
 

करगिल-श्रीनगर हाईवे पर मौसम ने बरपाया कहर, बादल फटने से रोकनी पड़ी अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में बादल फटने से बड़ी तबाही आई है. घटना में एक लड़की की  मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बादल फटने का असर अमरनाथ यात्रा पर भी हुआ और यात्रा रोकनी पड़ी.

Advertisement
X
बादल फटने के बाद शेषनाग इलाके में फैला कीचड़
बादल फटने के बाद शेषनाग इलाके में फैला कीचड़

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में बादल फटने से बड़ी तबाही आई है. घटना में एक लड़की की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बादल फटने का असर अमरनाथ यात्रा में भी हुआ और यात्रा रोकनी पड़ी.

Advertisement

श्रीनगर के पास कुल्लन इलाके में बादल फटने से एक लड़की की जान चली गई. सड़क पर हर तरफ कीचड़ फैल गया और लोग फंस गए. इस घटना में चार लोग घायल हुए. इसके अलावा शेषनाग इलाके में भी बादल फटा, जिससे दो झोपड़ियां तहस-नहस हो गईं. यहां किसी भी शख्स को कोई नुकसान नहीं हुआ.

कारगिल-श्रीनगर और लेह हाइवे पर बादल फटने से पांच गाड़ियां बह गईं जबकि दो घर पूरी तरह तबाह हो गए. बताया जा रहा है कि दो खाली बसें भी बह गई हैं. इसका असर अमरनाथ यात्रा पर भी देखने को मिला. अमरनाथ कैंप एरिया के पास हुई इस घटना के बाद यात्रा रोक दी गई.

सभी इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है.

Advertisement
Advertisement