जम्मू-कश्मीर श्रीनगर के अंनतनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आंतकी के पास से एक AK-47 बंदूक और कुछ मैगजीन बरामद हुई है. घटना कोकेरनाग की है. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
Terrorist killed in an encounter with security forces in Anantnag(J&K). One AK-47 recovered (early morning visuals) pic.twitter.com/r1DS8sycpi
— ANI (@ANI_news) January 26, 2016
दूसरी ओर 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले की आशंका को ध्यान में रख सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. आतंकियों के निशाने पर मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के स्कूल, कॉलेज औऱ मॉल्स हैं. दिल्ली की सुरक्षा में BSF, CRPF, ITBP, SSB के सवा लाख जवान तैनात कर दिए गए है. दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर सुबह 10.35 से 12.15 बजे तक फ्लाइट पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं इस दौरान बिना अनुमति कुछ उड़ता देखने पर उसे तुरंत गिराने के आदेश भी दिए गए हैं.
पठानकोट में भी संदिग्ध को मार गिराया था BSF ने
इससे पहले गुरुवार को पठानकोट के पास घुसपैठ की कोशिश में लगे तीन संदिग्धों में से एक को मार गिराया था. ये सभी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि दो संदिग्ध बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे थे.