scorecardresearch
 

करगिल विजय दिवस पर ना'पाक' हरकत: बारामूला में ग्रेनेड हमला, LoC पर मौजूद 200 आतंकी

देश करगिल जंग में भारतीय सेना की जीत की 15वीं बरसी पर अपने शहीदों को याद कर रहा है वहीं पड़ोसी मुल्क की नापाक हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने आज तड़के ग्रेनेड हमला किया. वहीं, पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला

देश करगिल जंग में भारतीय सेना की जीत की 15वीं बरसी पर अपने शहीदों को याद कर रहा है वहीं पड़ोसी मुल्क की नापाक हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने आज तड़के ग्रेनेड हमला किया. वहीं, पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. एलओसी पर करीब 200 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.

बारामूला  जिले  के सोपोर कस्बे में हुए हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि 4 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हमला तड़के करीब ढाई बजे सोपोर में मुख्य चौक के समीप एक पुलिस दल पर हुआ.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हमले के वक्‍त कुछ शरारती तत्व पुलिस पर पथराव कर रहे थे. हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में एक एम सैयद ने बाद में दम तोड़ दिया. दो जख्‍मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों का सोपोर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पिछले 24 घंटे में आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में सुरक्षा बलों पर किया गया यह दूसरा हमला है. शुक्रवार शाम दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था.

'सीमा पर 150-200 आतंकी मौजूद'
पाकिस्‍तानी सैनिकों ने एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. नियंत्र रेखा (LoC) पर स्थ‍ित पूना, पीली और रानी टेकरी में देर रात शुरू हुई गोलीबारी तड़के चार बजे तक चली.

Advertisement

ले. जन. के एच सिंह ने बताया कि पाकिस्‍तान घुसपैठ कराने के लिए यह फायरिंग कर रहा है. एलओसी पर 150-200 आतंकी मौजूद हैं जो भारत में दाखिल होने की फिराक में हैं.

रक्षा मंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने करगिल विजय दिवस की 15वीं बरसी पर आज शहीदों को नमन किया. दिल्ली के इंडिया गेट स्थ‍ित अमर जवान ज्योति पर जेटली ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement