दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक गांव में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ में जहां एक आतंकी ढेर हो गया है, वहीं एक जवान के भी घायल होने की खबर है. मुठभेड़ अभी भी जारी है. मारे गए आतंकी का नाम दाऊद शेख बताया जा रहा है और हिजबुल का सदस्य बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक, मारे गए आतंकी के पास से एके-56 और अन्य कई हथियार बरामद हुए हैं. जबकि एक अन्य आतंकी के अभी भी छिपे होने की आशंका है. लिहाजा, ऑपरेशन जारी है.
बताया जाता है कि रविवार को सुरक्षाकर्मियों पर आतंकियों ने कुछ राउंड गोलियां चलाई. सुरक्षा बलों ने भी इसके बाद जवाबी कार्रवाई की. कुलगाम के एसपी मुमताज अहमद ने बताया कि मारा गया आतंकी दाऊद शेख वांटेड था और बीते तीन वर्षों से हिजबुल के लिए काम कर रहा था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर कुलगाम जिले के बुचरू गांव में आतंकी सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाते हुए गांव की ओर बढ़े, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.