उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कालारूस सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट उग्रवादियों के सफाए के लिए जारी अभियान में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया.
पिछले रविवार को शुरू किए गए अभियान में अब तक सेना के तीन जवान और पांच उग्रवादी मारे जा चुके हैं. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया, 'कालारूस के बारोन गली में जारी अभियान के दौरान रात के समय घुसपैठियों के साथ हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है. दो से तीन उग्रवादियों को पकड़ा जा चुका है.