scorecardresearch
 

जम्मूः पाकिस्तान जा रहा एक आतंकी ढेर, दो गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर के शौजियां इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सुरक्षा बलों की चौकन्ना होने से एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. वहीं वापस पाकिस्तान जा रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ढेर हुए आतंकी की शिनाख्त कश्मीर के मोस्ट वांटेड अबु बिलाल के रूप में की गई है.

Advertisement
X
सेना की नजर में आए पााकिस्तान जा रहे तीन आतंकी
सेना की नजर में आए पााकिस्तान जा रहे तीन आतंकी

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर के शौजियां इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सुरक्षा बलों की चौकन्ना होने से एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. वहीं वापस पाकिस्तान जा रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ढेर हुए आतंकी की शिनाख्त कश्मीर के मोस्ट वांटेड अबु बिलाल के रूप में की गई है.

हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं आतंकी
बिलाल आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था. पुलिस और सुरक्षा बल लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. वहीं गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों की पहचान के बारे में छानबीन की जा रही है. जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकी शौजियां के चपरिया इलाके से घुसपैठ कर रहे थे. तभी उन पर सेना के जवानों की नजर पड़ गई.

भागने की वजह से मारा गया बिलाल
सेना के जवानों ने तीनों आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा. इसके बावजूद अबु बिलाल ने पहाड़ से कूदकर भागने की कोशिश की और मारा गया. बाकी दोनों आतंकियों को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया. सेना की इंटेलिजेंस एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

कश्मीर के ही हैं तीनों आतंकी
सेना के मुताबिक आतंकी अबु बिलाल का असली नाम बिलाल अहमद है और वह बारामूला जिले के पंजपोरा का रहने वाला है. 35 साल के बिलाल के पास से सेना ने 27500 भारतीय रुपये बरामद किए हैं. बाकी दोनों आतंकियों की पहचान पुलवामा के ट्राल में रहने वाले 25 साल मसलीन रशीद और पानपोरा में रहने वाले 25 साल आदिल अहमद के रूप में हुई. दोनों ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है.

Advertisement
Advertisement