scorecardresearch
 

'ऑपरेशन हुर्रियत' से कश्मीर की सियासत में घमासान, जानें 10 UPDATE

आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' से कश्मीर की सियासत में बवाल मचा हुआ है. आजतक के कैमरे पर कई अलगाववादी नेताओं में कबूला था कि घाटी में अराजकता फैलाने के लिए उन्हें पाकिस्तान से फंडिंग मिलती है. इसके साथ ही घाटी में स्कूलों को जलाने के पीछे साजिश की बात भी मानी थी. इस खुलासे के बाद घाटी की सियासत में उबाल है. केंद्र सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा है. इस मामले में अब तक के 10 अपडेट-

Advertisement
X
घाटी में पत्थरबाजी की पाकिस्तानी फंडिंग पर खुलासे से हड़कंप
घाटी में पत्थरबाजी की पाकिस्तानी फंडिंग पर खुलासे से हड़कंप

Advertisement

आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' से कश्मीर की सियासत में बवाल मचा हुआ है. आजतक के कैमरे पर कई अलगाववादी नेताओं में कबूला था कि घाटी में अराजकता फैलाने के लिए उन्हें पाकिस्तान से फंडिंग मिलती है. इसके साथ ही घाटी में स्कूलों को जलाने के पीछे साजिश की बात भी मानी थी. इस खुलासे के बाद घाटी की सियासत में उबाल है. केंद्र सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा है. इस मामले में अब तक के 10 अपडेट-

1. कैमरे पर पोल खुलने के बाद से अंडरग्राउंड हुर्रियत नेता नईम खान शनिवार को सामने आया. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजतक के सवालों पर वह भड़क गया.

2. नईम खान ने कहा कि पाकिस्तान से कश्मीर आंदोलन को मदद कोई नई बात नहीं है.

3. नईम खान ने कहा- उसने कहा कि उसकी छवि गलत तरीके से पेश की जा रही है. मीडिया हुर्रियत नेताओं को निशाना बना रही है.'

Advertisement

4. हालांकि जब उससे आजतक के स्टिंग के बारे में पूछा गया, तो वह भड़क गया और प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चला गया.

5. हुर्रियत पर आजतक के खुलासे को लेकर NIA की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. एनआईए की टीम श्रीनगर में हैं. राज्य की पुलिस के साथ मीटिंग में जांच की दिशा पर बात हुई.

6. एनआईए ने तरहीक-ए-हुर्रियत के नेता नईम खान, फरूक अहमद डार उर्फ विट्टा कराटे और गाजी जावेद बाबा को समन जारी कर पेश होने को कहा है.

7. इससे पहले हुर्रियत ने अपनी बैठक को कैंसिल कर दिया. पुराने श्रीनगर में लोगों के जमा होने पर प्रशासन ने लगाई रोक. एहतियातन जारी किया गया आदेश.

8. पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ. जीतेन्द्र सिंह ने कहा- केंद्र सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. पिछले 25 साल से हुर्रियत नेताओं को खुली छूट मिली हुई है. अब होगी कड़ी कार्रवाई.

9. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जांच में सब सामने आ जाएगा.

10. दिल्ली में भी सियासी सरगर्मी शुरू हो गई है. घाटी के हालात पर चर्चा के लिए कांग्रेस नेताओं की बैठक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के घर पर बुलाई गई है.

गौरतलब है कि आजतक/इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम (SIT) ने अपनी तहकीकात में पत्थरबाजों के धूर्त फाइनेंसर्स को बेनकाब किया था. इस स्टिंग में हुर्रियत के गिलानी धड़े का प्रांतीय अध्यक्ष नईम खान पत्थरबाजों के लिए ISI से पैसे लेने की बात कबूलते कैमरे में कैद हुआ था. दरअसल नईम खान से हमारी विशेष जांच टीम के अंडरकवर रिपोर्टर्स ने संपर्क साधा और खुद को काल्पनिक धनकुबेर बताते हुए कश्मीर के अलगाववादियों को फंडिंग की इच्छा जताई. इस पर फिर नईम चोरी छुपे ढंग से अंडरकवर रिपोर्टर्स से मिलने दिल्ली तक पहुंच गया. नईम ने जो खुलासे किए वो चौंकाने वाले थे.

Advertisement

नईम खान कैमरे पर ये कहते हुए कैद हुआ कि 'पाकिस्तान पिछले 6 साल से कश्मीर में बड़ा प्रदर्शन खड़ा करने के लिए हाथ-पैर मार रहा है.' घाटी में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए किस स्तर पर पैसा धकेला जा रहा है, इस पर नईम खान ने कहा, 'पाकिस्तान से आने वाला पैसा सैकड़ों करोड़ से ज्यादा है, लेकिन हम और ज्यादा की उम्मीद करते हैं.' हुर्रियत नेता ने ये भी साफ किया कि किस तरह इस्लामाबाद काले धन की धुलाई को भी अंजाम दे रहा है. ऑन रिकॉर्ड किसी भी कश्मीरी अलगाववादी नेता ने पहली बार ये खुलासा किया है.

Advertisement
Advertisement