प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि कश्मीरी अलगाववादी नेता कश्मीर घाटी में युवकों को जन्नत और जिहाद के नाम पर मरवा रहे हैं, जबकि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए अमेरिका और इंग्लैंड भेज रहे हैं.
जम्मू में कश्मीरी अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा है कश्मीर में यह नेता छोटे-छोटे बच्चों को पत्थर मारने के लिए कहते हैं और उनको यह बताया जाता है कि यह जिहाद है, और जो बच्चे पुलिस और सुरक्षाबलों की फायरिंग में मारे जाएंगे वह जन्नत में जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता अपने बच्चों हो जनन्त में क्यों नहीं भिजवाते?
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा की पाकिस्तान और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता छोटे-छोटे बच्चों को एक्सप्लॉइट कर रहा है और इनके बहकावे में आने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार के होते हैं. उन्होंने कहा की पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर और भारत के बाकी राज्यों में आतंकवाद को फैला रहा है.
कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी पर उन्होंने कहा की लोग कहते हैं कि 8 जुलाई से जो तोड़फोड़ शुरू हुई है वह पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन सरकार के बनाने से हुई है. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई तक सरकार ठीक-ठाक चल रही थी और हजारों की तादाद में टूरिस्ट कश्मीर में आ रहे थे, तब क्यों नहीं सरकार खराब थी?उन्होंने कहा कि अगर बातचीत शुरू होगी तो सभी वर्गों के साथ होंगे, उसमें कश्मीर के लोगों के अलावा जम्मू के स्टैक होल्डर्स, पाक अधिकृत जम्मू और कश्मीर, गिलगित और बाल्टिस्तान के लोगों के साथ भी बात होंगे.