जम्मू-कश्मीर में 1058 मोबाइल ट्रांसमिशन टावरों में से 600 को चालू कर दिया गया है. बाकी को परिचालन में लाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं. ये सभी हाल के आतंकवादी हमलों और धमकियों की वजह से बंद हो गए थे.
सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न कंपनियों के राज्य में लगे कुल 2 हजार 903 टावरों में से एक हजार 58 टावर आतंकवादियों के हमलों तथा धमकियों की वजह से बंद हैं. आतंकवादियों ने उन मकान मालिकों को धमकी दी है, जिनके परिसर में ये टावर लगाए गए हैं.
बताते चलें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पुलिस को मोबाइल टावरों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था. इससे सर्वाधिक प्रभावित सोपोर रहा है. यहां सभी 177 टावर बंद थे. आतंकी हमलों में दो लोगों की मौत और तीन जख्मी हो गए थे.
सोपोर को छोड़कर बारामुला में 185 प्रभावित टावरों में से 110 को परिचालन में ले आया गया है, जबकि श्रीनगर में 141 में से 91 को चालू कर दिया गया है. श्रीनगर में कुल 714 टावर हैं.
इनपुट- भाषा