पुंछ आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने एक बार फिर बड़े हमले की धमकी दी है. इसके साथ ही उसने लोगों को उकसाने के लिए एक संदेश भी जारी किया है. PAFF ने यह धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें जम्मू और दिल्ली में आतंकी हमले करने की धमकी दी है और J-K में रहने के लिए इच्छुक लोगों को विदेशी बताकर सड़कों पर खून बहाने तक की चेतावनी दी.
बता दें कि पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित संगठन है. अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट जैश के प्रॉक्सी आउटफिट के तौर पर उभरा था. PAFF समय-समय पर सेना और सरकार को कई बार धमकियां भी दे चुका है. साल 2020 में इसने वीडियो जारी कर कश्मीर में इजरायल की ओर से दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने पर धमकी दी थी. उसके बाद हाल ही में पुंछ आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए थे.
'आतंकवादियों को पनाह देने वाले खुद के लिए खतरा पैदा करते,' SCO में राजनाथ का पाकिस्तान को संदेश
'एक लाख से ज्यादा अवैध लोगों को बसाना चाहती है सरकार'
पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने सोशल मीडिया पर जो धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा- कॉलोनियल द्वारा IIOJK (जम्मू) में गैर-स्थानीय/विदेशियों को 400 से ज्यादा आवासीय प्लॉट का आवंटन किया गया है, जो भारतीय और संघी के औपनिवेशिक शासन का घिनौना अवैध बंदोबस्त कार्यक्रम है. भाजपा/आरएसएस तथाकथित विधानसभा चुनावों से पहले IIOJK (Indian illegally occupied Jammu and Kashmir) में एक लाख से ज्यादा अवैध लोगों को बसाना चाहते हैं ताकि इन अवैध विशेष रूप से संघी निवासियों को वोट देने का अधिकार दिया जा सके और उन्हें IIOJK के सही निवासियों की हत्या के लिए अवैध हथियार भी मुहैया करवाए जा सकें. अब समय आ गया है कि ना सिर्फ कश्मीरी बल्कि जम्मू के निवासी भी जागें और इन अवैध बसने वालों के खिलाफ आवाज उठाएं.'
पुंछ आतंकी हमला: पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो युवक ने आत्महत्या की, नाराज परिजन ने किया हंगामा
'दिल्ली तक फैल जाएगी विरोध की चिंगारी'
पोस्ट में आगे लिखा है- 'विरोध करने वाले फाइटर्स ने इन अवैध बसने वालों को IIOJK से बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जम्मू युद्ध के मैदान में बदल जाएगा और विरोध की लड़ाई ना सिर्फ जम्मू को घेर लेगी, बल्कि चिंगारी दिल्ली तक भी फैल जाएगी. यह ना केवल बिजली होगी जो जम्मू से टकराकर दिल्ली तक फैल जाएगी, बल्कि यह सबसे भयानक सुनामी होगी जो कब्जा करने वाले भारतीय शासन को निगल लेगी.'
1 के बदले 6... आतंकियों पर कहर बनकर टूटते हैं सुरक्षाबल, जानिए जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर का ट्रेंड
'शासन के शैतानी प्लान से निपटने के लिए तैयार'
'विरोध करने वाले फाइटर्स भारतीय औपनिवेशिक शासन के इस शैतानी प्लान से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. उन भारतीय नागरिकों को जवाब देने के लिए तैयार रहें जिनका खून IIOJK के बाहर ऑक्युपियर इंडियन की सड़कों पर बिखरा होगा और उन आबादियों का भी, जो इन अवैध कॉलोनियों में बसना चाहते हैं.'