scorecardresearch
 

पहलगाम आतंकी हमले से सहमे पर्यटक, Kashmir के लिए 80% से ज्यादा बुकिंग रद्द

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन पर बड़ा असर पड़ा है. देशभर में ट्रैवल एजेंसियों ने बुकिंग रद्द होने की जानकारी दी है, हजारों सैलानी घाटी छोड़ चुके हैं. केंद्र सरकार ने पर्यटन क्षेत्र पर असर कम करने की बात कही है, वहीं विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन पर बड़ा असर पड़ा
आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन पर बड़ा असर पड़ा

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में पर्यटन पर बड़ा असर पड़ा है. मंगलवार को बाइसारन घास के मैदान में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 26 श्रद्धालुओं की मौत के बाद हजारों सैलानी घाटी से लौटने लगे हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट पर पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई है. 

घटना के बाद देशभर की ट्रैवल एजेंसियों को बुकिंग रद्द करने के अनुरोध मिल रहे हैं. श्रीनगर के ट्रैवल ऑपरेटर एजाज अली के मुताबिक, करीब 80% टूर पैकेज रद्द हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अगले एक महीने की बुकिंग भी धड़ाधड़ रद्द की जा रही है.

हमले के बाद 80% टूर पैकेज रद्द हुए

दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी यही स्थिति है. कोलकाता के ट्रैवल फेडरेशन के प्रमुख बिलोलाक्षा दास ने कहा कि यह हमला पर्यटन क्षेत्र के लिए कई सालों की मेहनत पर पानी फेर सकता है.

केंद्र सरकार ने स्थिति पर नजर रखने की बात कही है. पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मंत्रालय राज्य के अधिकारियों के संपर्क में है और नुकसान को कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने की हिदायत

Advertisement

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को हिदायत दी है कि वो श्रीनगर रूट पर किराया न बढ़ाएं. एयर इंडिया और इंडिगो ने अतिरिक्त फ्लाइट्स की घोषणा की है और टिकट रद्द करने या तारीख बदलने पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा. ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म जैसे क्लियरट्रिप और मेकमाईट्रिप यात्रियों को सहायता और लचीलापन देने का प्रयास कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement