कश्मीर में हाईकोर्ट के बीफ बैन पर दिए गए फैसले से नाराज लोगों ने शुक्रवार को श्रीनगर में जमकर हंगामा किया. अलगाववादियों की ओर से किए गए बंद के ऐलान के बाद सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया और नारेबाजी भी की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
Protest against #BeefBan in Srinagar called by Mirwaiz Umar Farooq. Pak flags seen at the protest. pic.twitter.com/ridzJPr7BJ
— ANI (@ANI_news) September 18, 2015
सूत्रों के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज फारुक के समर्थक सड़कों पर उतर आए और देखते ही देखते विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गया. पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
Protest against #BeefBan in Srinagar called by Mirwaiz Umar Farooq. Pak flags seen at the protest. pic.twitter.com/d0kUxgDHTb
— ANI (@ANI_news) September 18, 2015
बता दें कि बीते कई हफ्तों से कश्मीर में जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा है. पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को गिरफ्तार भी किया है