जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के कोटली जिले के सेरी गांव का निवासी है.
नशे की हालत में था घुसपैठिया
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के सूत्रों ने बताया है कि, अब्दुल रहमान नशे की हालत में था, जब उसे नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में भारतीय सेना ने पकड़ लिया. संदेह होने पर जवानों ने उससे पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.
खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ
गिरफ्तार व्यक्ति को फिलहाल पूछताछ के लिए खुफिया एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह गलती से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ या फिर किसी साजिश के तहत भेजा गया था.
LoC के आसपास घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना अलर्ट पर है. सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि इलाके में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके.