जम्मू में पाकिस्तानी फौजों ने भारत के 25 चौकियों पर शुक्रवार रात भर फायरिंग की. इतना ही नहीं उन्होंने आतंकवादियों को सीमा में घुसाने का प्रयास भी किया.
शनिवार सुबह भारत में घुसे आतंकवादियों ने कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के एक गश्ती दल पर गोलियां चलाई जिससे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी के बाद भारतीय सैनिकों ने उस पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी.
शुक्रवार की रात से सीमा के उस पार से गोलियां चल रही हैं. पाकिस्तानी फौजों ने जम्मू और सांबा सीमा से आतंकवादियों को भारत में घुसाने के लिए 25 जगहों पर जबर्दस्त गोलीबारी की. उन्होंने रात भर गोलियां चलाईं. ऐसा समझा जाता है कि बड़ी तादाद में आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में हैं.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा भी गया है. आस पास के गांव वालों को घुसपैठियों के बारे में सूचना देने के लिए कहा गया है.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएएफ की चौकियों पर कठुआ के पहाड़पुर से अखनूर के पर्गवाल में शुक्रवार रात भर फायरिंग की. पाकिस्तानी रेंजर्स 82 मिमी मोर्टार फायर कर रहे थे. उनके गोले नागरिक ठिकानों पर गिर रहे थे. बीएसएफ का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लश्कर ए तोइबा के आतंकवादियों को भारत की 110 किलोमीटर लंबी सीमा में घुसाने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तानी रेंजर्स आतंकवादियों को बचाने के लिए भारत में फायरिंग करते हैं ताकि वे सुरक्षित ढंग से घुस सकें. ये आतंकवादी आत्मघाती हमले करने की योजना बना रहे हैं.