जम्मू एवं कश्मीर के कुपावाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. यह जानकारी रक्षा सूत्रों ने रविवार को दी.
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कुपावाड़ा में नियंत्रण रेखा के नॉगाम सेक्टर पर भारतीय सीमा में हमले के लिए मोर्टार और मशीनगन का इस्तेमाल किया.
सूत्रों ने बताया, 'भारतीय सैनिकों ने भी समान क्षमता वाले हथियार से जवाब दिया. संभवत: उन्होंने आतंकवादियों के घुसपैठ के लिए बिना उकसाहट गोलीबारी की थी. हालांकि, वे ऐसा करने में नाकाम रहे क्योंकि हमारे सैनिक सतर्क थे.'