scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने फिर तोड़ी सीजफायर, नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय ठिकानों पर बिना किसी कारण के गोलीबारी कर दी.

Advertisement
X
जम्मू- कश्मीर में सीजफायर
जम्मू- कश्मीर में सीजफायर

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय ठिकानों पर बिना किसी कारण के गोलीबारी कर दी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के भिंबर गली सेक्टर और पुंछ के बालाकोट में दो इंच मोर्टार और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने बताया, "भिंबर" में सुबह चार बजे गोलीबारी शुरू हुई, जो सुबह छह बजे तक जारी रही. ऐसे ही बालाकोट में सुबह छह बजे गोलीबारी शुरू हुई और यह सुबह 6.45 बजे तक चलती रही. उन्होंने बताया कि 'हमारे सैनिकों ने भी माकूल जवाब दिया.अधिकारियों ने कहा कि भारतीय पक्ष से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement
Advertisement