scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने LoC पर फिर की फायरिंग, BSF ने भी दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारत की सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में बीती रात से लेकर शुक्रवार सु‍बह तक पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारत की सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में बीती रात से लेकर शुक्रवार सु‍बह तक पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई है.

Advertisement

अरनिया इलाके के पीतल पोस्ट पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, भारत के जवानों ने भी दुश्मनों के हमले का करारा जवाब दिया है. बीएसएफ भी MMG व LMG गन से फायरिंग कर रही है. राहत की बात यह है कि ताजा हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

पिछले पंद्रह दिनों में ही पाकिस्तानी सेना ने तीन बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी की है. पिछले एक साल में पाकिस्तानी सेना ने 195 बार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलियां बरसाईं. पाकिस्तानी सेना की इस फायरिंग में 12 जवान मारे गए और 41 घायल हुए.

बहरहाल, देश की जनता इंतजार कर रही है कि कब हमारी सरकार अपनी 'रीढ़' सीधी करके पाकिस्तान को करारा जवाब देगी.

हालिया नापाक हरकतों पर एक नजर
1.
इस साल 1, जुलाई, 12 जुलाई और 16 जुलाई को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू रीजन में फायरिंग की.
2.
13 जून, 2014 को जम्मू सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, तीन घायल हो गए.
3. 8 जनवरी, 2013 को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू रीजन में दो सैनिकों की हत्या कर दी और सिर काट ले गए.

Advertisement
Advertisement