पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारत की सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में बीती रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई है.
अरनिया इलाके के पीतल पोस्ट पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, भारत के जवानों ने भी दुश्मनों के हमले का करारा जवाब दिया है. बीएसएफ भी MMG व LMG गन से फायरिंग कर रही है. राहत की बात यह है कि ताजा हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
पिछले पंद्रह दिनों में ही पाकिस्तानी सेना ने तीन बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी की है. पिछले एक साल में पाकिस्तानी सेना ने 195 बार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलियां बरसाईं. पाकिस्तानी सेना की इस फायरिंग में 12 जवान मारे गए और 41 घायल हुए.
बहरहाल, देश की जनता इंतजार कर रही है कि कब हमारी सरकार अपनी 'रीढ़' सीधी करके पाकिस्तान को करारा जवाब देगी.
हालिया नापाक हरकतों पर एक नजर
1. इस साल 1, जुलाई, 12 जुलाई और 16 जुलाई को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू रीजन में फायरिंग की.
2. 13 जून, 2014 को जम्मू सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, तीन घायल हो गए.
3. 8 जनवरी, 2013 को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू रीजन में दो सैनिकों की हत्या कर दी और सिर काट ले गए.