श्रीनगर में शुक्रवार दोपहर को अलविदा नमाज के बाद पाकिस्तान और आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे खुलेआम लहराए गए.
Pakistan & ISIS flags waved in Srinagar (J&K). pic.twitter.com/4CVOAZaqrK
— ANI (@ANI_news) July 17, 2015
पाकिस्तानी झंडे लहरा रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. Pakistan flags waved in Srinagar (J&K), clash between police and protesters. pic.twitter.com/09WcN9Og5W
— ANI (@ANI_news) July 17, 2015
कांग्रेस का कहना है कि जब से मुफ्ती मोहम्मद सईद और बीजेपी की सरकार आई है, कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी झंडे लहराए जा रहे हैं.