पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक ओर दिल्ली में जहां दोनों देशों के बीच डीजी स्तर की बातचीत जारी है तो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को भी फायरिंग की.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमा के नजदीक बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार सुबह 4:00 बजे से 5:00 बजे के बीच फायरिंग की.
पाकिस्तानी सैनिकों ने ऑटोमैटिक और भारी मशीन गन से फायरिंग की. इसके जवाब में BSF के जवानों ने भी फायरिंग की. इस दौरान किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है.