पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार सीमा पार पर सीजफायर का उल्लंघन और गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की. पाकिस्तान ने राजौरी के मांजाकोट और भीमबर गली सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया.
Jammu & Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan in Manjakote sector of Rajouri district pic.twitter.com/PyzLmisBE0
— ANI (@ANI) February 27, 2018
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने नॉर्थ कश्मीर के उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की ओर से चाड़ुसा इलाके और उरी सेक्टर के कुछ इलाके में सीज़फायर उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से मशीन गन और मोर्टार से निशाना साधा गया. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
इससे पहले कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने जब सीजफायर उल्लंघन किया तो पलटवार में भारतीय सेना ने उसके दो जवानों को ढेर कर दिया था.
बता दें कि 2017 में कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया जा चुका है. पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर लगातार गोलियां बरसा रहा है.