धोखा देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है और एक बार फिर पाकिस्तान ने ऐसा ही किया है. रविवार सुबह से पाकिस्तानी सेना की तरफ से बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी की गई. पाकिस्तान की इस नापाक गोलीबारी में भारत के चार जवान शहीद हुए हैं, इनमें एक कैप्टन भी शामिल हैं. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने भिम्बर गली सेक्टर में अपने नापाक हथियारों का मुंह खोला और पड़ोसी मुल्क से आए गोलाबारुद से भारत के जांबाज जवान शहीद हो गए.
हमले की पूरी कहानी...
राजौरी जिले के भिम्बर गली सेक्टर में पाकिस्तान ने शाम करीब 3.30 बजे सीजफायर को भारी गोलीबारी से तोड़ा. भिंबर गली के अलावा पाकिस्तान ने राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में भी मोर्टार दागे. पाकिस्तान ने सीमा घात लगातार एलओसी पर हमला किया और एंटी गाइडेड मिसाइलें दागनी शुरू कर दी.
धोखे से शुरु हुई गोलाबारी में सेना के कैप्टन कपिल कुंडू, हवलदार रोशल लाल, रायफलमैन शुभम सिंह और रायफलमैन राम अवतार शहीद हो गए. इनके अलावा सेना के 2 जवान घायल भी हुए हैं जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. आपको बता दें कि सेना के बहादुर कैप्टन कपिल कुंडू तो महज 23 साल के ही थे जिनका 10 फरवरी को जन्मदिन था.
एलओसी पर पाकिस्तान की बौखलाहट रविवार सुबह से ही दिखाई दे रही थी. सबसे पहले नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ जिले के शाहपुर में भारतीय सेना के पोस्ट पर भारी गोलाबारी की गई. शाहपुर में बसे गांववालों को भी नहीं पता कि कौन सी गोली और कौन सा गोला उनके शरीर को छलनी कर दे.
लगातार शहीद हो रहे हैं जवान
पाकिस्तान ने 2017 में 860 से अधिक बार सीज़फायर उल्लंघन किया, वहीं 2018 में ही 160 से अधिक बार सीज़फायर तोड़ चुका है.
आपको बता दें कि 2014 में 51 जवान शहीद हो गए जबकि 110 आतंकियों को मार गिराया गया. 2015 में 41 सैनिक शहीद हुए और 113 आतंकियो को ढेर किया गया.
2016 में सुरक्षाबलों ने अपने 88 जवान गवां दिए लेकिन 165 आतंकियों का खेल भी तमाम हुआ. साल 2017 में 83 जवानों ने शहादत हासिल की जबकि ऑपरेशन ऑलआउट में 218 आतंकियों को मार गिराया गया. 2018 में 4 फरवरी तक सेना के कैप्टन समेत 8 जवान शहीद हो चुके हैं लेकिन साथ ही 10 आतंकियों को मौत की नींद सुलाई जा चुकी है.
पाकिस्तान की कायरता कब तक
पाकिस्तान के ताजा सीजफायर उल्लंघन में भारत ने अपने 4 वीर जवानों को खो दिया है. हालांकि हमेशा की तरह भारतीय सेना ने भी करारा जवाब देते हुए पाक फौज की कई चौकियों को बर्बाद किया लेकिन सवाल है कि आखिर कबतक हमारे जवान पाकिस्तान की गोली खाकर शहीद होते रहेंगे...आखिर कबतक हम सिर्फ यहीं लिखते और दिखाते रहेंगे कि भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.
जी हां, सरहद पर पाकिस्तान पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है और अब वक्त आ चुका है जब हिंदुस्तान को ऐसा जवाब देना होगा कि पश्चिम का बहका बौखलाया पड़ोसी हमेशा के लिए अपनी नापाक हरकतों का त्याग कर दे. पाकिस्तान लगातार अपनी कायरता को दिखा रहा है और हर पर बार छुप-छुप कर भारतीय जवानों निशाना साधता है.
आपको बता दें कि इस साल इस सेक्टर में हुए संघर्षविराम उल्लंघन में अब तक नौ जवानों समेत 17 लोगों की मौत हुई है और 70 लोग घायल हो चुके हैं.