पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह नॉर्थ कश्मीर के उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. सुबह करीब 7.30 बजे पाकिस्तान की ओर से चाड़ुसा इलाके और उरी सेक्टर के कुछ इलाके में सीज़फायर उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से मशीन गन और मोर्टार से निशाना साधा जा रहा है.
भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारत की तरफ से पाकिस्तानी सेना की कई पोस्टों को निशाना बनाया जा रहा है. पाकिस्तान ने मंगलवार को भी काफी गोलीबारी की थी. एलओसी पर लगातार हाईअलर्ट जारी किया गया था. बता दें कि बुधवार को तंगधार में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हुआ था.
कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया तो पलटवार में भारतीय सेना ने उसके दो जवानों को ढेर कर दिया था. हालांकि आर्मी हाई अलर्ट पर है क्योंकि आशंका है कि बौखलाए पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम नई खुराफात कर सकती है.
एलओसी के पास दिखा PAK का हेलिकॉप्टर
बुधवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के बेहद करीब 3 पाकिस्तानी चॉपर को उड़ते देखा गया तो कुछ घंटों के बाद कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में पाकिस्तानी सेना की ओर से अपने हथियारों का मुंह खोल दिया गया.
सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान उत्तर कश्मीर में घुसपैठ की बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट एलओसी पर खुराफात की तैयारी में है. इसके मद्देनजर उस इलाके में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
सरहद पर अतिरिक्त सैन्य बल को भेजा गया है जिससे घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी कहा है कि पश्चिमी के पड़ोसी की साजिश को उत्तर के पड़ोसी से मदद मिल रही है.