scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: दिवाली पर भी नहीं बाज आया पाकिस्तान, LoC पर की फायरिंग

दिवाली के दिन भी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. एलओसी के पास राजौरी जिले के सुंदरबन सेक्टर में रविवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. जिसमें सेना का एक जवान घायल हुआ है. हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • दिवाली के दिन पाकिस्तान की ओर से फायरिंग
  • पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है सेना

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दिवाली के दिन भी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. एलओसी के पास राजौरी जिले के सुंदरबन सेक्टर में फायरिंग की गई, जिसमें सेना का एक जवान घायल हुआ है. हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है.

ग्रेनेड अटैक में CRPF के 4 जवान जख्मी

श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने एलओसी के पास रिहायशी इलाके में गोलीबारी की जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

वहीं पाकिस्तानी सेना ने 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में (एलओसी) से सटे तंगधार इलाके में रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए थे. एलओसी के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों के कई घर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement

रिहायशी इलाके में फायरिंग से लोगों में दहशत

रिहायशी इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के बाद इलाके के निवासी सहमे हुए हैं. वह पाकिस्तान की ओर से दागे जाने वाले मोर्टार के खतरों को देखते हुए अपने घरों व खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कहीं वह पाकिस्तानी सेना द्वारा की जाने वाली अंधाधुंध गोलीबारी का शिकार न हो जाएं, इसलिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement