पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में गोलीबारी में दो जवानों के शहीद होने के बाद अब बुधवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन किया गया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तड़के लगातार फायरिंग हुई. पाकिस्तान की ओर से देर रात 2.30 बजे से सुबह 5.30 तक लगातार फायरिंग की. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. यह फायरिंग पुंछ सेक्टर के मानकोट इलाके में हुई.
सोमवार को हुआ था हमला
आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद गए थे. हमले के बाद पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. जवानों के साथ बर्बरता को लेकर पूरे देश में आक्रोश है.
सेना ने कहा देंगे मुंहतोड़ जवाब
सेना के दो जवानों के साथ बर्बरता के मुद्दे पर वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ सरथ चंद ने कहा था कि पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना होगा. आर्मी इस वहशियाना हरकत का जवाब अपने तय किए वक्त और समय पर देगी. उन्होंने कहा कि दो जवानों की हत्या और उनका सिर काटना पाकिस्तानी सेना की कुंठा को दिखाता है. सरथ चंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपनी इस हरकत कभी भी सही नहीं ठहरा पायेगी.