scorecardresearch
 

नहीं बाज आया PAK, पुंछ सेक्टर में फिर गोलीबारी, भारत ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह जम्मू के पुंछे सेक्टर के बालाकोट और सौजेन इलाके में फायरिंग की. पाकिस्तान दोनों इलाकों में लगातार भारी शेल बरसा रहा है. वहीं भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. PAK की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं.

Advertisement
X
पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन
पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन

Advertisement

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को सीज़फायर का उल्लंघन करने के बाद अब PAK की ओर से मंगलवार को भी गोलीबारी की गई है. पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह जम्मू के पुंछे सेक्टर के बालाकोट और सौजेन इलाके में फायरिंग की. पाकिस्तान दोनों इलाकों में लगातार भारी शेल बरसा रहा है. वहीं भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. PAK की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था. राजौरी सेक्टर पर सुबह करीब 7.30 बजे से पाकिस्तान लगातार सीजफायर किया था. पाकिस्तानी गोलीबारी में नायक मुदसीर अहमद शहीद हो गए थे, अहमद जिस बंकर में मौजूद थे उसी बंकर में पाकिस्तानी सेना की ओर से मोर्टार दागे गए. नायक मुदसीर अहमद 37 साल के थे जो कि पुलवामा के त्राल से ही थे.

Advertisement

सोमवार को पाकिस्तान सेना ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पुंछ के बालाकोट और राजौरी के मंजाकोट में युद्ध विराम का फिर उल्लंघन किया. इस सीजफायर में 8 वर्षीय लड़की सजीदा काफील ने अपनी जान गंवा दी है. साथ ही इस सीजफायर में एक महिला घायल भी हुई है. इससे पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(POK) में नियंत्रण रेखा पर हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया. भारतीय सेना ने उनके वाहन पर गोलीबारी की. इसके कारण उनके चार जवान नदी में डूब गए.

हुई थी DGMO लेवल की बात

गोलीबारी के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय सेना के साथ डीजीएमओ लेवल की वार्ता की अपील की थी. डीजीएमओ लेवल की बातचीत में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के द्वारा की गई गोलीबारी का मुद्दा उठाया, और अपने 4 जवानों की मौत की बात की. वहीं भारत की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि सीज़फायर उल्लंघन पाकिस्तान की ओर से किया गया था, भारत ने सिर्फ उसका जवाब दिया. भारतीय सेना हमेशा ही शांति की अपील करती है.

 

Advertisement
Advertisement