पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटे में दूसरी बार सीजफायर उल्लंघन किया है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर गोलीबारी जारी है. जम्मू के आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़, हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है.
पाक सेना के निशाने पर BSF की 40-50 पोस्ट हैं. फायरिंग में अभी तक 1 महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है, करीब 7 लोग घायल भी हुए हैं. गुरुवार को भी आरएसपुरा में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया था.
बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय नागरिकों भी निशाना बना रहे हैं. रामगढ़ सेक्टर में लगातार दागे जा रहे मोर्टार के कारण सांबा पुलिस ने वहां से ग्रामीणों को बाहर निकलवाना शुरू कर दिया है. घायल लोगों से मिलने के लिए पीएमओ में कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह हीरानगर जाएंगे.
Samba: Two civilian injured in ceasefire violation by Pakistan in Ramgarh sector #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DyrK64yYSl
— ANI (@ANI) January 19, 2018
आपको बता दें कि गुरुवार को भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाक रेंजर्स समेत कुल 8 को मार गिराया था. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में भारत का एक कॉन्सेटबल और एक छोटी बच्ची शहीद हुई थी.
BSF डीजी बोले - तनावपूर्ण हैं हालात
गुरुवार को गोलीबारी पर बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने कहा था कि बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं. पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था, जिसके बाद हमने जवाबी कार्रवाई की. हमारी कार्रवाई में पाकिस्तान का काफी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और LoC दोनों ही जगह हालात ठीक नहीं हैं. हम हमारे शहीद जवान का बदला लेंगे.
सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात को गोलीबारी की शुरुआत की थी. जिसके बाद से ही रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही थी. लेकिन लगातार गोलीबारी के बाद बीएसएफ ने भी कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया. फायरिंग के चलते आस-पास के गांव वालों को बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है. अरनिया तहसील के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था.