पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और शाहपुर सेक्टर में आज (सोमवार) भी पाकिस्तान ने फायरिंग की और मोर्टार दागे. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जा रहा है.
इससे पहले पाकिस्तान ने रविवार को पुंछ जिले में सीजफायर तोड़कर गोलीबारी की थी जिसमें एक बच्चा और दो अन्य लोग घायल हुए थे. गोलीबारी के दौरान घायल हुए बच्चे की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई है.
J&K: Pakistan initiated unprovoked ceasefire violation by firing of small arms and shelling with mortars along Line of Control (LoC) today at about 12:45 pm in Shahpur sector in Poonch district. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) July 29, 2019
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान ने रविवार शाम करीब 5 बजे छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल करके नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पुंछ के शाहपुर सेक्टर में फायरिंग की थी, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था.
वहीं इससे पहले 27 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के शोपियां और कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठबेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ था जबकि दो आतंकवादी मारे गए थे.
पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां शहर के बोनबाजार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की गई, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे.