पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को भी पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. पुंछ के कसाबा इलाके में एक 10 साल के बच्चे की मौत हुई है तो वहीं दिगवार सेक्टर में एक लड़की ने भी अपनी जान गंवा दी है. अभी तक गोलीबारी में 9 लोग घायल हो गए हैं.
इसके अलावा कुपवाड़ा के तंगधार में भी 5-7 घुसपैठिये दिखाई दिए हैं. सेना और घुसपैठियों में मुठभेड़ शुरू हो गई है, बताया जा रहा है कि सेना ने एक घुसपैठिये को मार गिराया है.
#UPDATE: 10-year-old boy killed, 5 civilians injured during ceasefire violation by Pakistan in Kerni & Digwar sectors of Poonch in J&K.
— ANI (@ANI) October 2, 2017
पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में केरन इलाके में सीजफायर तोड़ा, पाकिस्तानी सेना मोर्टार और ऑटोमैटिक हथियारों के जरिए हमला कर रही है. पाकिस्तान की ओर से आर्मी पोस्ट और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. केरन इलाके के अलावा पाकिस्तान की ओर से धारा, माली और दिगवार इलाके में भी फायरिंग की जा रही है.
इससे पहले हाल ही में जम्मू के ही अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. वहीं, बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
इससे पहले बीते बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अखनूर और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर तोड़ा था. सीमा पार से की गई इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गए थे. पाकिस्तानी फायरिंग का बीएसएफ और भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसमें अखनूर सेक्टर में दो पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गए थे.