scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ के खारी करमारा इलाके में की फायरिंग

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के खारी करमारा इलाके में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तान सैन्य चौकियों पर गोलाबारी के लिए मोर्टार का इस्तेमाल किया. भारत की ओर से भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की गई. अब तक जान-माल की हानि नहीं हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के खारी करमारा इलाके में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने सैन्य चौकियों पर गोलाबारी के लिए मोर्टार का इस्तेमाल किया. भारत की ओर से भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की गई. अब तक जान-माल की हानि नहीं हुई है.

इससे पहले छह अक्टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के बाबा खोरी और अन्य इलाकों में गोलीबारी की थी. बता दें कि साल 2017 में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

पहले भी किया कई बार सीजफायर

पाकिस्तान लगातार सीजफायर कर रहा है. इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के शाहपुर और शेर शक्ति इलाके में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार से की गोलाबारी की. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.

Advertisement

PAK लगातार कर रहा है सीजफायर

हाल ही के दिनों में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में कई बार सीजफायर किया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर कई घंटों से छोटे हथियार, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना भी जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे, स्वचालित हथियारों से सुबह आठ बज कर 45 मिनट से बिना किसी उकसावे के और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.’’

Advertisement
Advertisement