पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान सेना ने भारी मोर्टार सेल का इस्तेमाल कर गोलाबारी की. भारतीय सेना ने भी फायरिंग का करारा जवाब दिया.
बता दें कि पाकिस्तान ने 23 दिसंबर को भी राजौरी के केरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस फायरिंग में एक भारतीय मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए. इसके अगले ही दिन यानी 24 घंटे के अंदर रविवार शाम भारतीय जवान एलओसी पार पहुंच गए और पाकिस्तान की कार्रवाई का करारा जवाब दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में करीब 500 मीटर अंदर घुसकर 4 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. सेना के पास IED, असॉल्ट राइफल, हल्की मशीन गन थीं.
सीजफायर उल्लंघन की बढ़ रही घटनाएं
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में एलओसी पर कुल 228 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 211 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. वहीं गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 तक 600 से भी ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया गया.