लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर कायरना हरकत की है. पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से फायरिंग की.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से फायरिंग की. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सीजफायर उल्लंघन के दौरान अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इससे पहले 2 सितंबर को राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. इस दौरान सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गया, जबकि कई घर तबाह हो गए थे. शहीद जेसीओ की तैनाती एलओसी के फॉरवर्ड पोस्ट पर की गई थी. इलाज के दौरान ही जेसीओ ने दम तोड़ दिया.
सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने राजौरी जिले के तारकुंडी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से फायरिंग की गई. इस सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जेसीओ शहीद हो गया. पाकिस्तानी आर्मी की इस हरकत से एलओसी से सटे गांव के लोग भी तबाह हो गए हैं.