scorecardresearch
 

बॉर्डर पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, दो जवान शहीद, चार घायल

पाकिस्तान की ओर से कृष्णा घाटी के उस पार से लगातार गोलियां चलाई जा रही हैं. इसी फायरिंग में लांस नायक करनैल सिंह समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान घायल हैं.

Advertisement
X
सीमा पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन (PTI)
सीमा पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी
  • सेना के दो जवान शहीग, चार घायल

पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर लगातार नापाक हरकत की जा रही है. गुरुवार सुबह भी पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तान की फायरिंग में भारतीय सेना का दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. भारत की ओर से पाकिस्तान की सेना को लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. 

पाकिस्तान की ओर से कृष्णा घाटी के उस पार से लगातार गोलियां चलाई जा रही हैं. इसी फायरिंग में लांस नायक करनैल सिंह समेत दो जवान शहीद हो गए. जबकि चार जवान घायल हैं. जो जवान घायल हुए हैं, उनमें रायफलमैन विरेंद्र सिंह शामिल हैं, जिन्हें आंख में चोट लगी है. घायल जवानों को अभी राजौरी के आर्मी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

Advertisement

सेना की ओर से शहीद करनैल सिंह को सलाम किया गया है और जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में 30 सितंबर, 2020 को उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. सुरक्षाबलों ने शहीद जवान के परिवार से बात की है. 

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से इस इलाके में लगातार सीजफायर तोड़ा जा रहा है. सोमवार को ही पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की थी. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए थे, लेकिन भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. 

 

Advertisement
Advertisement