पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी एवं मानकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम भारतीय चौकियों एवं ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोलीबारी की.
अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों के अंतराल के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को ‘बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की.’ इसके बाद भारतीयों बलों ने भी उनका माकूल जवाब दिया. हालांकि, गोलीबारी की घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
27 दिन में करीब 150 बार सीजफायर तोड़ चुका पाकसीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. हालांकि, भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब दिया है. लेकिन ऐसे में दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में सीमा पर स्थित गांवों को काफी नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन किया है.
आंकड़ों की मानें, तो हालिया दिनों में हुए सीजफायर उल्लंघन पिछले 15 साल में जनवरी माह में होने वाले उल्लंघन में सबसे ज्यादा है. इस साल 27 जनवरी तक पाकिस्तान करीब 150 बार सीजफायर तोड़ चुका है. यही नहीं, पाकिस्तान ने गणतंत्र दिवस पर भी सीजफार का उल्लंघन किया था.
2017 में 860 और 2016 में 271 बार पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
बता दें कि 2017 में कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया जा चुका है. पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर लगातार गोलियां बरसा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें, इस दौरान 200 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए. हालांकि जम्मू-कश्मीर में 61 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं.
गांवों में फैली दहशत
सीमा के निकट बसे गांवों में दहशत का माहौल है. रोज हो रही गोलीबारी के कारण बड़ी संख्या में गांव के लोग अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. हालात ऐसे हैं कि सीमा पर गांव के गांव खाली हो चुके हैं. आतंक के खौफ से निकलकर यहां बसे गांव के लोग सुरक्षित जगहों पर जाने लगे हैं.